ऑनलाइन NLP ट्रेनिंग – एक नयी शुरुआत

Spread the love

NLPMinds ने १६ मई २०२०, से NLP की ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की है . अभी तक का Participants का रिस्पांस अच्छा रहा है.

हमारे ख्याल से ऑनलाइन ट्रेनिंग ही आगे की डिमांड है. और ये सबसे आसान तरीका भी है किसी अच्छे ट्रेनर से NLP सीखने का. मैं बैंगलोर में हूँ और मेरे कुछ पर्तिसिपन्ट्स हैदराबाद और महाराष्ट्र से हैं.

ऐसा नहीं है की महाराष्ट्र मैं या हैदराबाद मैं अच्छे ट्रेनर नहीं हैं. ये सब वो लोग हैं जिन्हें मुझ से ट्रेनिंग करनी थी पर किसी न किसी वजह से बैंगलोर नहीं आ पा रहे थे .

Lockdown के चलते हम सबको यह एक सुनहरा मौका मिला है. भारत को NLP मैं अपना नाम करना चाहिए. जितने हो सके भारतीयों को NLP सीखनी चाहिए और पूरे संसार को भी सिखानी चाहिए . इतना ही नहीं हमें NLP मैं और नयी रिसर्च करनी चाहिए और नयी तकनीकें निकालनी चाहिए.

और ज्यादा न भी हो सके तो कम से कम NLP की ट्रेनिंग करने के लिए भारतियों को अच्छे ट्रेनर और कोच भारत मैं ही मिल जाने चाहिए.

हमारा मिशन अब भारत  में ज्यादा से ज्यादा नलप ट्रेनर और कोच बनाने का है. उम्मीद है आप इसमें हमारे साथ जुड़ेंगे.